Friday, 12 November 2010

Hidden Agenda


My friends have a hidden agenda to keep me getting fatter by the day.
It helps them look smarter and sexier by the day and also at night.
When they are partying in their LBDs!
And I ... am play the role of the wallflower.

Good Girls...

AUMMMMM!!!! AUMMMMMM!!!
Oh just meditating to calm myself.. All murderous thoughts have to be laid to rest and conquered..

AUMMMMMMMMM!!


Thursday, 11 November 2010

A Chocolate a Day

Keeps me Happy...
and my Weight..
A Weight Non-Watcher's Delight.
Unfortunately or fortunately,
the Viewers take a different view,
And we do not ever see eye to eye.

They Prefer to Look the Other Way you know !!

Wednesday, 10 November 2010

प्यार के ख़त

मैं लिखती हूँ तुम्हें
कुछ प्यार के ख़त
कुछ में अरमान
कुछ में आंसू भर
मैं लिखती हूँ तुम्हें
कुछ प्यार के ख़त!

कुछ ख़त ऐसे जो लिखे जाते नहीं
कुछ ख़त ऐसे जो मन से जाते नहीं
कुछ ख़त ऐसे जिनमे लफ्ज़ भर पाते नहीं
कुछ ख़त ऐसे जिनमे फूलों के छंद होते हैं
कुछ ख़त ऐसे जहाँ बारिश की बूँदें संजोते हैं
कुछ खतों में धुप कड़ी सी होती है
झुलसाने वाली...एक एक लफ्ज़ की लड़ी होती है
कुछ ख़त ऐसे आंसुओं का भण्डार जैसे
कुछ ख़त ऐसे मेघ और मल्हार जैसे....
मैं लिखती हूँ तुम्हें... कुछ प्यार के ख़त !


वो ख़त ऐसे कि दुनिया को दिखते नहीं
ये ख़त ऐसे जो सपनों से हटते नहीं
वो ख़त ऐसे जिनमें जूनून है मेरा
ये ख़त ऐसे जहाँ अरमानों का है डेरा
इन खतों को लिख कर भी
अपने से अलग कर पाती नहीं
लाख चाहने पर भी इन्हें
तुम्हें भेज पाती नही
अनकही बातें , अनसुने से शब्द
तुम्हें सुना पाती नहीं... दिखा पाती नहीं.

मैं लिखती हूँ तुम्हें
कुछ प्यार के ख़त ....

Monday, 18 October 2010

Forgive and Forget


Why is it not so easy??
To Forgive?
Forget... age helps me on that count.
Dementia, you know, is a big ally.

Wednesday, 13 October 2010

Trust


Knocks.
Will She Open the Door ?
That she has steadfastly kept closed since eternity...
I hope and pray.

A Foolish Heart


"Oh..... XYZ has a foolish heart!!! "
I just heard that..being whispered behind someone's back.
A Foolish Heart?
Why should a heart which trusts, believes, loves, cares, nourishes and cherishes be termed as Foolish?
Is it such a crime in Today's World?
Or do these qualities now belong to the yonder years, and these words and qualities, relegated to the dustbin associated with "Modern Living"?

विश्वास

कुछ लोगों के लिये..बाकी लोगों पर विश्वास करना बहुत मुश्किल होता है... क्यों?
कुछ लोगों के लिये तथाकहित "अपनों" पर विश्वास कर पाना कठिन ... पता नहीं क्यों।

क्यों बाँध लेते हैं हम अपने मनों को.... झूठे धागों से?
मकड़ी के जाल से चिपकू, बिजली के तारों से खतरनाक ऐसे विचारों से ?

Tuesday, 21 September 2010

स्वादिष्ट लोग

कुछ लोग बड़े स्वादिष्ट होते हैं और पौष्टिक भी।
बस...वो हमारी थाली में ना परोसे जायें... यही चाह रहती है।
कभी भी !!

Wednesday, 15 September 2010

Cities

I have recently been travelling... .
Each time i go to a new city, i find that it does not smell like this Capital city i live in.
Each city has it own smell... something which adds to its character.
Chennai has a salty, grassy, musical smell. And yes... idli, sambhar and chutney. And fragrant Filter Coffee. And Mallipoo.
Kochi smells of rain and money. And of Avial and Mutton ishtew. And Coconut.
Kolkata smells of ...well.... many things... food, calm, dance, rhythm. And of Chicken Kalia, Doi Machh, Sorshe Ilish Bata and Mustard Oil. And Jhalmuri and Puchkas.
Mumbai, my beloved, smells of activity , bustle, and yes, the ubiquitous vada-pav. And Bhelpuri.
Agra... the must visit for people in love (so i hear so often) of Petha, muck and Horses.
Mathura, of incense.. as also Tanjore and Mysore.
I am still on this long travel itinerary... led by the travel plan, and followed by my nose.
It is strange how i associate the smell of certain dishes with a certain place, or a certain person. Each time i think of a friend of my Ma, i always think of Ponds Dreamflower Talc. And another, with the smell of chopsuey. And another favourite aunt, with the smell of jaggery and coconut laddus. Ah well, for a foodie, the list is long. But now, even with the years passing by, the habit of associating smells with places and people hasn't left me.

My journey continues, and so does the habit of labelling each city by its smell.

Wednesday, 4 August 2010

Slower Responses

On the Blog
Are not because of Lethargy
They are just the outcome
Of Age Related Dementia!

Walking

Walking is good for the health.
I WALK
Away from bad situations
Away from awful people
Away from some @###$^% scenarios
Away from cuss words
Away from people who have an axe to grind
Away from innumerable scenes
That go on and on in rewind.
"Running Away, Ehh??'
What?
But I walk.
Where is this Running bit
Coming in from?

I am still walking
No improvement in health
There is no Escaping AT ALL
From That.

Friday, 16 July 2010

Ostriches


Are found here too..
Sticking their heads in sand
And hiding there
In the hope
That The Wind
The Rain
And The Great Hurricane
Will leave them by
Without any Pain
And whizz by
Without a fuzz
On their
Stuck Out Bottoms.
Hope and Foolishness
Never die!

Monday, 5 July 2010

Temptations

At times
I am tempted
To Cheat
On my Diet
On my Resolutions
On the Numerous Convulations
On the Number of Revolutions
On the Perambulations
On the Premblememblemations
On the Procrastinations
And get out of this game
Of Rules and Regulations!

Life Changes

By 1 Degree at a time
Just to keep you fooled
All the time!

Tuesday, 15 June 2010

मित्र

बचपन का इक मित्र हमारा
मिल जाता हर मोड़ पर हमसे
बात एक ही हर बार कर जाता
और दिल का दर्द बढाता
न न ऐसी बात नहीं है
दिल पर अब आघात नहीं है
सुनने के हो गए है आदी
उम्र अब कट गयी है आधी
पर अब भी वो बात है कहता
बचपन में जिससे छेड़ा करता
अब - जब भी वो बात है करता
बचपन का अहसास है रहता ॥
"तब करती थी तुम दो चोटी
पर तब भी तुम थीं तो मोटी ! "
कहता है "अब भी हो मोटी
बदली नहीं जबसे थी छोटी
कुछ तो अपना size निहारो
Weighing Scale को ज़रा उबारो
तुम अब भी मोटी हो "मोटी"!!"
ऐसे पागल मित्र हमारे ... न जाने क्यों लगे हैं प्यारे !

Thursday, 10 June 2010

Hallucinations and Wanderings of the Mind

Do they happen to everyone,
or are they just "one of those things" induced??
Sniff .... Snort??????

Seeing Things


The reflective index of my mirror is indirectly proportional to the refractive index of my glasses.

Not yet squint-eyed with the effort. But soon.....

Pleasures


Some pleasures in life..are meant to be indulged in
By sticking out a tongue...and slurping them up.

Why do you have to be pious .... all the time??

गलती


ज़िन्दगी का पूर्णविराम नहीं
उसे अल्पविराम बना
कुछ अच्छा नफीज़ सा
िखिए .....
ताकि पढने वाले
कुछ उस से सीख
अपने पन्ने रंगीन बनाने की
उम्मीद रख सकें।

Friday, 4 June 2010

Chocolate Sundae

My Chocolatey Chocolicious Chocomanic Sundae
Has to be Imported.
Duty Free.
Hersheys and Lindt
Cadbury's and whatever.
Unfortunately,
there is no "Offer of the Day"
In Duty Free
I wish there was a better way to say this word.
नहीं, नहीं, कभी नहीं.....!!!
perhaps!!

Sometimes, even seven languages fall short.
Maybe a hammer will help !! :)

How are you?

And such sundries.

Why do you ask?
Concerned?
Curious?
Elated?
Happy?
Blaise'?
Complacent?

If it actually does not matter to you, please, shhhh then.
It doesn't make it any different for me, any which way, whether you ask or not.
OK????

Wednesday, 2 June 2010

पूर्णिमा

चलता है चाँद अपनी रफ़्तार से
पर अपनी पूर्णिमा
तो दोमाही है
कभी कभी
कतार में खड़े होने पर
नंबर आने पर
मिलती है।
राशन की लम्बी लाइन
और हमारा नंबर आते आते
खिड़की बंद भी हो जाती है ।

दिखाई देती है
चाँद की चांदनी
किसी बैंक के लाकर में
रखी चांदी की तरह ,
जिसे देखने के लिये
एक अपनी चाबी
एक किसी और की कुंजी
का इस्तेमाल करना पड़ता है
और बस
ज़रा सा देख,
झाड पोंछ
वापस रख दिया जाता है ।
हाँ कभी कभी शौकिया
इस चांदनी को
हम पहन भी लेते हैं
पर बस, कभी कभी!!
ऐसी ही है
हमारी पूर्णिमा की चांदनी !

High Tide - Low Tide

The story of my life..
Sometimes it pulls me in..
Sometimes i am thrown out..
Fortunately,
Sanity is my Buoyancy
Always there.
Like a Big Inflated Float.
Dependable,
Boring,
Steady!

Friday, 28 May 2010

Returning


i walked till the shore
and turned back
For it said
It was not the sea
Of my destiny!
My river
Was meant to
Meander and
Wander in vain
And dry away
In ignominy!

Wednesday, 26 May 2010

चलो... चलें??

यह कहती हमेशा ही बेटी हमारी
माँ चलो... चलें॥

चाहती जो हर चीज़ वो
करवाना जो काम हो
बुनियाद उसकी हमेशा
चलो ... चलें??

चलते हैं साथ अभी तो ये बच्चे
और मांगे भी साथ अभी तक ये बच्चे
चाहे काम उन्हीं के आधे अधूरे
और पर्चे हजारों जो करने हो पूरे

वक़्त का वो मोड़ नज़र रहा है
जहाँ से सडकें मुड़ी जा रही हैं
जो चलती हैं साथ अब तक अभी तक
वो मंजिल अपनी बदल जा रही हैं

दीखता वो मोड़ हर लम्हा हर पल है
पर हम भी उसे देखते ही नहीं हैं
जो है सच जान कल की ही सच्चाई
हम ख्यालों में पीछे धकेले हुए हैं

ये राहें वहीँ है जो मुड कर कभी भी
अलग राह अपनी ले कर ही रहेंगी
आज फिर भी चले हैं बेटी के साथ हम
क्यों सुनें उसका - चलो..चलें???


चुप्पी तुम्हारी

लिखेंगे कहानी बे सर पैर की
करेंगे बातें हवाओं के सैर की
करेंगे चर्चे गर्मियों के दौर के
बनायेंगे बातें बच्चों के शोर की ।

कहेंगे सब आप जो कहती है दुनिया
वो नाहक सी बातें इधर उधर की
बुनेंगे कहानी बारिश और घन की
बातें बेमानी धरती गगन की

जुबां के ताले दिलों पे न डालें
कभी तो ये जाले लबों पे न डालें
कह भी दें जो कहना कभी तो
आ जायें इस सूने जहां में बहारें !!

Sunday, 16 May 2010

Talking


Why do some people just talk..
Incoherently..
Do they like the noise of their voice?

Monday, 10 May 2010

Random Thoughts

Thoughts that behave like restless children,
You know, like those with a thought in their hyperactive mind
And a word quivering to fall off their lips and roll of their tongue
You know, just like those attention seeking toddlers
Who stomp and shuffle their feet..
Thoughts like those chiildren
Who flitter in and out
And create a ruckus
And call more thoughts in into an already teeming playground
And love to cause mayhem around..

Can they not be given time out?
And told to sit with their face towards the wall?
Till I gather my breath and pick up my sanity..which lies strewn all over my diary?

Thursday, 29 April 2010

जी लिए ..


ज़िन्दगी जी लिए ...
कुछ ही पलों में
ख्यालों की चादर तान
पेड़ की छाँव तले
प्यार के कुँए के पास
प्याज़ और मिर्ची के साथ
रोटी चख
एक लोटा मीठा पानी पी
ज़िन्दगी जी लिए
बड़ी हसीन सी
एक पल की लम्बी ज़िन्दगी
हर लम्हा जी लिए !

Wake Up Call!

Umm...is it daylight already??
Rise and shine..Whee.
People..can you not be cheerful at Zero hr every morning?
And why is the television blaring?
ZZZZZZ!

Friday, 16 April 2010

Do Bears Hibernate in Summer?

This Sloth Bear Does...

Living

Yes ..yes....yessss....
ya..yeah...yeah...yeah..yeah..

Am I?

Monday, 5 April 2010

हाय रे... कहाँ गए वो दिन!!


नज़रों की ताकत ढलने लगी है
यौवन की बौछार ढलने लगी है
मोटापे की चादर चढ़ने लगी है
समझा करो जानम
इशारों की भाषा
हुस्न ही नहीं
साथ ही
तुम्हारी उम्र भी ढलने लगी है !

वो कहते थे हमको
जान जो अपनी
आँखों पे चश्मा
अब मोटा पहनते
जो होठों की लाली के गाते थे नगमे
वो अब मीठे से
परहेज़ है करते
समझो तो समझो
न समझो तो क्या हो
समझा करो जानम इशारों की भाषा
हुस्न ही नहीं
साथ ही
तुम्हारी उम्र भी ढलने लगी है !

वो चलती थी सीटी
जब चलते थे हम भी
वो सीटी अब फी फी बजने लगी है
जो कसते थे फबते
जब गुज़रा करते थे
अब वो भी जर्जर
करते हैं खौं-खौं
हम भी थर थर
बदलते हैं रस्ता
ये ज़िन्दगी की
कौनसी सीढ़ी है
समझा करो जानम इशारों की भाषा
अरे बाबा
तुम्हारी उम्र अब ढलने लगी है !!!

Wednesday, 24 March 2010

The City is Ill

CALLING URGENTLY
All Anger Management Consultants...
Doctors, Healers, Practitioners, Secondary Health Service Providers,
Support Groups
Even All You Quacks out there...
Desperately Calling!!!!!
HELP HELP HELP!!!
The CITY IS ILL!!
And Dying !!
Actually, trying to Commit Suicide!
Rush Rush Rush....
Ambulance Ambulance...
Can You Come NOW??

क्यों चले गए

जाने कहाँ चले जाते हैं
बिना बताये लोग
छिपकर ..ढूँढो .... आवाज़ भी नहीं देते

फिर से छुपन-छिपाई का खेल
क्यों खेलते हो ?
या ये कोई नया तरीका है
हमें चिढाने का ??

Tuesday, 23 March 2010

Games People Play


Chess anyone?
A round of Bridge perhaps?
Table Tennis?
Carrom maybe??
C'mon shake it...
Who me??
Uh huh.
Not my cup of tea!
Sudoku?
A crossword puzzle
Or a Jigsaw?
Scrabble , anyday
Football of course !
Hockey...
Anytime, just say when.

So what type of a person does that make me?
Do we analyse people by the games they play?

Saturday, 20 March 2010

आजकल लोग ख़त नहीं लिखते

न कागज़ की महक
न शब्दों की बनावट
न हाथ की लिखावट में सिमटे आभास
न लफ़्ज़ों में छिपते टिमटिमाते अहसास
न आंसुओं के मोतियों से पिरोई हुई माला
न अरमानों की खुशबू से महकते शब्द
न आशाओं का कोई चमकता तारा
न लफ़्ज़ों की चादर लिपटे ठट्टा-मज़ाक ।

इन सब से मिले अरसे हो गए हैं
लिखे हुए खतों को पढ़े बरस हो गए हैं
इन्टरनेट को ज़माने में अहसास खो गए हैं
ख़त लिखने का नशा आदम भूल गए हैं
वो लिखना और इंतज़ार का सबब भूल गए हैं
शब्दों में छिपे शब्द ढूँढना भूल गए हैं
शब्दों पर उँगलियों फेर समझना भूल गए हैं
क्या कहें दोस्तों,
हम इंतज़ार करना न भूले
पर दोस्त हमारे,
ख़त लिखना भूल गए हैं !

Envelopes

So many envelopes, So much to store..

One for the Smiles
One for the Gains
One for the little Joys
Which visit time and again.

One for the Sorrows
One for the Pains
One for the numerous Cares
That trundle down my lane.

One for all the Love
One for the Hate
One for the Tolerance
One for the Shame.

One for the Anger
One for the Peace
One for the Tears
One for the Trust.

One for the Gratitude
One for the Apologies
One for the Good Things
One for the Banes.

So many envelopes
So much to store..
So much gives one Life
From one to the other end.

So much to remember
So much to recollect
So much to thank for
So much to regret
Much to do still
So much to give
Much to get still
And So much ahead.

Life will keep going on
And envelopes will collect
Many to just give away
Some to just Laugh at
Some from which to Learn.

Ane then there will be THAT ONE DAY!!

Thursday, 11 March 2010

चढ़ता सूरज


सूरज फिर आ गया
अपने सातों घोड़ों पर चढ़
और धीरे धीरे
आसमान को अपना
गुलाम बना रहा है
सबको धमका रहा है ।

हर फूल हर पत्ता
हर पेड़ हर पौधा
अपने अपने घर से झाँक
खिड़कियाँ किवाड़ बंद कर रहा है
फूल-कलियों सब छुप लो
ये लुटेरा आ गया है ।

फिर मांगेगा
अपने हिस्से का
दाना पानी
फिर लूट ले जायेगा
जवान घास का
शोख रंग और जवानी ।

फिर उठा ले जायेगा
ओस की बूँद की चमक
फिर कर जायेगा घर खाली
फिर उसके डर से
इंसानों के
गले सूखेंगे ।

फिर पैरों तले
ज़मीन खिसकेगी
और आँखों के आगे
अँधियारा छाएगा
आदमी का दिल
और छोटा हो जायेगा ।

सूरज अपने रथ पर चढ़
आ ही गया है !!

Friday, 5 March 2010

चेहरे की लकीरें


चेहरे की लकीरें
कुछ अपनी कहानी कहती हैं
छोटी छोटी कई
कही अनकही निशानी
कुछ वक़्त की मार की
कुछ प्यार की बौछार की
कुछ बारिशों के मौसम की
कुछ ठहरे हुए सावन की
कुछ ढलते वक़्त की
कुछ उगते सूरज की
कुछ आशाओं के समय की
कुछ उदासी की थपक सी
हर एक निशानी
में छिपी इक कहानी ।

ज़िन्दगी की ये निशानियाँ
चेहरे की रंगत में देख
कोई गिला नहीं
सुकून है
जी है ज़िन्दगी हमने
कुछ अपने अंदाज़ में
बस इतना करम रहे
कि ऐसे ही जियें
कल भी जैसे आज ।

चेहरे की लकीरों में
इन्हीं निशानों में
अपना सच नज़र आता है
अपना कल नज़र आता है
अपना आज नज़र आता है !!

Tuesday, 16 February 2010

Friend (s?)!

Can we do Ctrl+B with some Friends :)
Cntrl + Alt + Del with some
Ctrl + U with some
and Just a Nice Cntrl + S
With some ??

Love you all my Cntrl + S friends !!

Sunday, 14 February 2010

Callisthenics


If i did as even as much exercise physically, and twisted and stretched and turned my body around as i do my mind...what a stunning effect it would have on my looks..
Right now, i can always tell myself...i have a beautiful mind.

Monday, 8 February 2010

फूलों की ज़ुबान


फूलों की भी तो अपनी कहानी होती होगी
कुछ हसरतें कुछ ज़ुबानी होती होगी
सुनने वालों सुन लिया करो उन्हें भी
जो कह नहीं पाते
महकते महकते, खिलते रहते हैं
चुप्पी साधे,
हर सुबह, हर शाम
राहें तुम्हारी सुन्दर बनाते हैं
उन फूलों की बोली तुम्हें भी तो
कुछ कहती होगी !

मुझे कुछ नहीं लिखना


कुछ नहीं कहना
कुछ नहीं सुनना
कुछ नहीं देखना
कुछ नहीं गुनना
रहने दो हमें
ऐसे ही
जब जीने की चाह होगी
खुद जाग जायेंगे
जी लेंगे
अभी बस
रहने दो

Surprise Surprise!

Sometimes your reactions to situations surprise you too!
Where was this person lurking inside me?
Why?
Why Now?
Who is it!!

Questions Questions !

Thursday, 28 January 2010

Negative Thinking

If the result of
A Negative multiplied by a Negative
Is Positive
Then why is don't multiple
Negative Thoughts
Result in One Positive Thought?

Does the formula
Allow only for Multiplication
And Division
and the Poorer cousins,
Addition and Subtraction
Are excluded
From this get together?

Monday, 25 January 2010

एक और प्रेम विवाह

एक और प्रेम विवाह
हम देख आये
वर वधु को आशीर्वाद
भी जी भर दे आये
नाच लिए
गा लिए
ढेरों पकवान खा लिए
हंसी-ठट्टा खूब कर लिया
जेवर कपडा लत्ता
मन भर पहन लिया
ठण्ड खूब पड़ रही थी
कंपकपी छूट रही थी
पर हम भी पंजाबी ठहरे
व्याह है कह डटे रहे
खाने पीने में न करी कोई कोताही
हो हुल्लड़ मचाने में
हमसे पीछे दुनिया सारी ।

अब चुप चाप बैठ
वो दिन गुण रहे हैं
उफ़ हाय
यह न खा पाए
अरे वो छूट गया
सोच सोच मलाल कर रहे हैं
अजीब हैं हम सब
भाई बंधू हम सारे
ब्याह कराने गए
कि खाने भर के
रिश्तेदार हैं हम सारे
गए खाए गए आये
ऐसे हालात तो न थे हमारे ।

काम भी तो पूरी लगन
से कर के आये हैं
बहन जो ब्याहनी थी
दूल्हे मियां के नखरे न सही
जूते तो उठाने थे
हवन के लिए
घी तो बटोरना था
द्वार रोकना
मेहंदी लगवाना
चाय नाश्ता
हम ने ही तो करवाया
वो न बताएँगे
कि कितना किया
कितना करवाया
बस पूरी मुस्तैदी से
काम कर आये हैं
सारे रिश्तेदारों को
हंसी ख़ुशी विदा कर के आये हैं ।

दुल्हन टिकी रहे ससुराल में
इंतज़ाम कर के आये हैं
दुल्हे मियां बच के रहे
दुल्हन सुन्दर बड़ी है
उनके दिल की चाबी
दुल्हन के पास पड़ी हैं
एक नज़र के इशारे से
घायल हो जायेंगे
और हमारी बहन के हुस्न के
कायल हो जायेंगे
गुण भी उसके बहुतेरे हैं
तभी तो दुल्हे मियां
उसके इर्द गिर्द
लट्टू बने फिरे हैं!!

Tuesday, 19 January 2010

उफ़ हाय!!

गरचे कभी धुप सताएगी तुम्हें
तो मैं तुम्हें छाँव दूँगा ,
बारिश के पड़े थपेड़े
तो छत दूंगा ...
हवाएं करें तंग अगर जब जब तुम्हें
तो उन्हें रोक दूंगा
ऐसा कहा था कभी
किसी ने सड़क के मोड़ पर ॥

हम करते रहे इंतज़ार
वही किनारे किनारे
वो भी बड़े खूब निकले
बातों के सहारे
निकल लिये;
काम था उनका
कर गए ...
आज सब जो उन्होंने कहा
दिया है , और
ये Bus Shelter
उन PWD बाबू की इनायत से ही बना है !!

Wednesday, 13 January 2010

हकीकत या सपना है ...


कहते हैं कि दूर हैं , पर दूर तो नहीं
कहते हैं कि पास हैं , पर पास भी तो हैं नहीं
हैं , इतना तो हकीकत है
पर हैं कहाँ , जो होकर भी हैं नहीं।
रह-रह सोचा करते हैं यह ख्याल बैठे-बैठे
ज़िन्दगी के कई नग़मे ऐसे हैं
जो हैं भी तो पर हैं ही नहीं ।
कई दुःख ऐसे हैं जो आज सच ,कल सपना बन जाते हैं
हकीकत है ज़िन्दगी, पर सपना क्यों लगती है
पाए जो लम्हे हैं, वो ख्याल क्यों लगते हैं
और जो ना पाए वो हकीकत क्यों लगते हैं
कभी सपने सच लगते हैं, कभी सच इक सपना
जिसे देख देख हम खुद सकते में रहते हैं
भूल भुलैया से ये ख्याल...
न जाने क्यों उठते रहते हें॥
यह सोचने कि बीमारी हमारी
न जाने कब जाएगी
जायेगी तो यह सोचेंगे
कि क्यों चली गयी,
पड़ी रहती, क्या ही बुरी थी ॥

Friday, 8 January 2010

क्यों याद आते हो ...

वक़्त, लम्हे, आवाज़, अहसास,
क्यों याद आते हो सब
वो भी
जब यादें कुछ कर नहीं सकतीं
और याद कर कुछ हासिल नहीं
न ख़ुशी, न दर्द
तो क्यों
क्यों वहीँ नहीं रहते
ज़हन के कोने में
क्यों चले आते हो
चलचित्र की तरह
आँखों के सामने
और अपने आप को
दोहरा दोहरा
अतीत में पहुंचाते हो
ओ वक़्त, ओ लम्हे ...
तुम
क्यों याद आते हो!

I Miss You !

I Miss You
All those who have gone by...
Some still around, and
Some,
Angels and Stars.

Or
I will Miss You!
Depending upon how soon you will go!
Where-ever it is , that you are destined to go.

Others, please do not ask me to miss you,
Or I will plan to go Missing!

Wednesday, 6 January 2010

Just a Moment and Puff!!

The momentariness of a situation continues to surprise me..
Why haven't i managed to become blaise' as the years pass me by?