Wednesday 2 June 2010

पूर्णिमा

चलता है चाँद अपनी रफ़्तार से
पर अपनी पूर्णिमा
तो दोमाही है
कभी कभी
कतार में खड़े होने पर
नंबर आने पर
मिलती है।
राशन की लम्बी लाइन
और हमारा नंबर आते आते
खिड़की बंद भी हो जाती है ।

दिखाई देती है
चाँद की चांदनी
किसी बैंक के लाकर में
रखी चांदी की तरह ,
जिसे देखने के लिये
एक अपनी चाबी
एक किसी और की कुंजी
का इस्तेमाल करना पड़ता है
और बस
ज़रा सा देख,
झाड पोंछ
वापस रख दिया जाता है ।
हाँ कभी कभी शौकिया
इस चांदनी को
हम पहन भी लेते हैं
पर बस, कभी कभी!!
ऐसी ही है
हमारी पूर्णिमा की चांदनी !

No comments: