Saturday 30 April 2016

तुम सब हो मेरे पर फिर भी... नहीं












तुम मेरी आशाओं का मंज़र 
तुम नदिया का किनारा 
तुम मित्र मेरे प्रगाढ़ 
तुम मेरे हमनवां 
यह सब हो कर भी तुम 
न साया मेरा 
न मेरा हिस्सा 
हो मुझसे 
हो मुझमे 
पर होकर 
भी नहीं 
न मुझसे 
न मुझमे 
अपनी हमसफ़र 
मैं खुद 
अपनी रहगुज़र 
मैं खुद 
अपना साया 
मैं 
अपना आसरा 
मैं 
अपना मुस्तकबिल 
मैं 
अपनी परछाई 
मैं 
मैं सबला 
मैं चेतना अपनी 
मैं संवेदना अपनी 
न माँगूँ तुमसे 
एक  कतरा भी 
राहें जुडी हैं 
अलग भी हैं काफी 
मैं अपने में पूरी 
तुम खुद में ही पूरे 
हांलाकि दोनों 
हैं आधे अधूरे 
पर यह भी सही है 
सच भी है इसमें 
यह अधूरी कहानी 
पूरी सी है 
मैं खुद में खुश हूँ 
तुम अपने में 
 ऐसे ही अच्छे 
हम तुम अकेले 


तुम सब हो मेरे 
पर फिर भी... नहीं हो




Friday 29 January 2016

किसको पड़ी है


तुम आ जाते हो रोज़
दोस्तों के बहाने
बचपन की कॉलेज की
टेंपररी दोस्ती  निभाने
वही पुराने कहकहे 
अटकलें लगाने 
लेकिन, कुछ कहूँ आज तुम्हें?
तुम आओ न आओ यार
किसको पड़ी है ?

अड़ जाते हो तुम
बेतुकी सी बातों पर
स्त्री और पुरुष के
उलझे से नातों पर
मनु की मनुवाद की
दक़ियानूसी बातों पर
कुछ कन्फ्यूसिंग इडिओटिक 
जज़्बातों पर 
लेकिन सच कहूँ यार
किसको पड़ी है ?

वो दोस्ती भी
तब थी अब नहीं है
और तुम और मैं
बिलकुल अजनबी हैं
तुम रेगिस्तन के राही
हम पथरीले कंटीले
और दुनियादारी के
बहुत हैं झमेले
अब दोस्ती भी रहने दो यार
मुझे तो बिलकुल नहीं पड़ी है!

Wednesday 20 January 2016

Inspiration




Lay within me.... 
wonder why i chose to look elsewhere 

Restart ....

Where was I

i have been wondering... where was i
lost?
meandering?
or just plain socked by Inertia

well, now that i am trying to unravel the cobwebs from my mind.. i find i have lived.. lived a life beyond these pages, done a lot... changed a lot, made friends, lost some, survived, celebrated. 

but , the point is ... who cares. Who cares what i do with my life except the people who make it a point to be a part of my life. And well, they are the ones i care about. 

So, here i am, back to writing, what i do best, observing, mentoring, and challenging myself to newer goals. 

Visited my blog after ages, and realised how you give up one thing you love for another.... thing, person, place, time... after all, the spaces in your life as just about so much, finite . The opportunities are Infinite. 

But what do we do, we ignore the Infinite, and take care of the Finite. WHY?

The finite is there.... reality, you can see and feel and live it.... and seems more permanent. Atleast to our foolish minds. The Infinite.... is a dream, is something you think you Can... with a pause on the Can... and you ignore it till it can no longer be ignored. 

So now, all you finite meanderings and pauses in my life, here i go.. searching for my Infinite... 

Life has given me a new page to write on ... as this blog gives me each day.