Thursday, 29 April 2010

जी लिए ..


ज़िन्दगी जी लिए ...
कुछ ही पलों में
ख्यालों की चादर तान
पेड़ की छाँव तले
प्यार के कुँए के पास
प्याज़ और मिर्ची के साथ
रोटी चख
एक लोटा मीठा पानी पी
ज़िन्दगी जी लिए
बड़ी हसीन सी
एक पल की लम्बी ज़िन्दगी
हर लम्हा जी लिए !

No comments: