Friday, 11 December 2009

धीरे से क्यों आते हो

ख्यालों में
मुस्कुराहटों में
सवालों में
जवाबों में
अहसासों में

क्या दबे पाँव चलने की आदत ही है आपकी
कि हमारी नींद तोडना नहीं चाहते ?


No comments: