Wednesday, 24 March 2010

The City is Ill

CALLING URGENTLY
All Anger Management Consultants...
Doctors, Healers, Practitioners, Secondary Health Service Providers,
Support Groups
Even All You Quacks out there...
Desperately Calling!!!!!
HELP HELP HELP!!!
The CITY IS ILL!!
And Dying !!
Actually, trying to Commit Suicide!
Rush Rush Rush....
Ambulance Ambulance...
Can You Come NOW??

क्यों चले गए

जाने कहाँ चले जाते हैं
बिना बताये लोग
छिपकर ..ढूँढो .... आवाज़ भी नहीं देते

फिर से छुपन-छिपाई का खेल
क्यों खेलते हो ?
या ये कोई नया तरीका है
हमें चिढाने का ??

Tuesday, 23 March 2010

Games People Play


Chess anyone?
A round of Bridge perhaps?
Table Tennis?
Carrom maybe??
C'mon shake it...
Who me??
Uh huh.
Not my cup of tea!
Sudoku?
A crossword puzzle
Or a Jigsaw?
Scrabble , anyday
Football of course !
Hockey...
Anytime, just say when.

So what type of a person does that make me?
Do we analyse people by the games they play?

Saturday, 20 March 2010

आजकल लोग ख़त नहीं लिखते

न कागज़ की महक
न शब्दों की बनावट
न हाथ की लिखावट में सिमटे आभास
न लफ़्ज़ों में छिपते टिमटिमाते अहसास
न आंसुओं के मोतियों से पिरोई हुई माला
न अरमानों की खुशबू से महकते शब्द
न आशाओं का कोई चमकता तारा
न लफ़्ज़ों की चादर लिपटे ठट्टा-मज़ाक ।

इन सब से मिले अरसे हो गए हैं
लिखे हुए खतों को पढ़े बरस हो गए हैं
इन्टरनेट को ज़माने में अहसास खो गए हैं
ख़त लिखने का नशा आदम भूल गए हैं
वो लिखना और इंतज़ार का सबब भूल गए हैं
शब्दों में छिपे शब्द ढूँढना भूल गए हैं
शब्दों पर उँगलियों फेर समझना भूल गए हैं
क्या कहें दोस्तों,
हम इंतज़ार करना न भूले
पर दोस्त हमारे,
ख़त लिखना भूल गए हैं !

Envelopes

So many envelopes, So much to store..

One for the Smiles
One for the Gains
One for the little Joys
Which visit time and again.

One for the Sorrows
One for the Pains
One for the numerous Cares
That trundle down my lane.

One for all the Love
One for the Hate
One for the Tolerance
One for the Shame.

One for the Anger
One for the Peace
One for the Tears
One for the Trust.

One for the Gratitude
One for the Apologies
One for the Good Things
One for the Banes.

So many envelopes
So much to store..
So much gives one Life
From one to the other end.

So much to remember
So much to recollect
So much to thank for
So much to regret
Much to do still
So much to give
Much to get still
And So much ahead.

Life will keep going on
And envelopes will collect
Many to just give away
Some to just Laugh at
Some from which to Learn.

Ane then there will be THAT ONE DAY!!

Thursday, 11 March 2010

चढ़ता सूरज


सूरज फिर आ गया
अपने सातों घोड़ों पर चढ़
और धीरे धीरे
आसमान को अपना
गुलाम बना रहा है
सबको धमका रहा है ।

हर फूल हर पत्ता
हर पेड़ हर पौधा
अपने अपने घर से झाँक
खिड़कियाँ किवाड़ बंद कर रहा है
फूल-कलियों सब छुप लो
ये लुटेरा आ गया है ।

फिर मांगेगा
अपने हिस्से का
दाना पानी
फिर लूट ले जायेगा
जवान घास का
शोख रंग और जवानी ।

फिर उठा ले जायेगा
ओस की बूँद की चमक
फिर कर जायेगा घर खाली
फिर उसके डर से
इंसानों के
गले सूखेंगे ।

फिर पैरों तले
ज़मीन खिसकेगी
और आँखों के आगे
अँधियारा छाएगा
आदमी का दिल
और छोटा हो जायेगा ।

सूरज अपने रथ पर चढ़
आ ही गया है !!

Friday, 5 March 2010

चेहरे की लकीरें


चेहरे की लकीरें
कुछ अपनी कहानी कहती हैं
छोटी छोटी कई
कही अनकही निशानी
कुछ वक़्त की मार की
कुछ प्यार की बौछार की
कुछ बारिशों के मौसम की
कुछ ठहरे हुए सावन की
कुछ ढलते वक़्त की
कुछ उगते सूरज की
कुछ आशाओं के समय की
कुछ उदासी की थपक सी
हर एक निशानी
में छिपी इक कहानी ।

ज़िन्दगी की ये निशानियाँ
चेहरे की रंगत में देख
कोई गिला नहीं
सुकून है
जी है ज़िन्दगी हमने
कुछ अपने अंदाज़ में
बस इतना करम रहे
कि ऐसे ही जियें
कल भी जैसे आज ।

चेहरे की लकीरों में
इन्हीं निशानों में
अपना सच नज़र आता है
अपना कल नज़र आता है
अपना आज नज़र आता है !!