Friday, 27 March 2009

Kyon ..


क्यों

क्यों रोज़ सूरज निकलता हैं
क्यों दिन होता है
क्यों शाम होती है
क्यों चाँद निकलता है
क्यों रात होती है
क्यों क्यों ?

क्यों हवा चलती है
क्यों फूल खिलते हैं
क्यों आम पीला है
क्यों गगन नीला है
क्यों पानी बहता हैं
क्यों पर्वत बैठा है
क्यों क्यों ?

क्यों दोस्त मिलते हैं
क्यों दोस्त बिछड़ते हैं
क्यों मीत बदलते हैं
क्यों पतझड़ होता है
क्यों आँसू झरते हैं
क्यों मौसम बदलते हैं
क्यों वक्त बदलता है
क्यों उम्मीदें बनती हैं
क्यों फूल फिर खिल जाते हैं
क्यों नए दोस्त मिल जाते हैं
क्यों क्यों ??

क्यों ...
बचपन से आज तक
एक यह क्यों है जो बदला नहीं है

मौसम आए , मौसम गए
लेकिन यह क्यों
ज्यों का त्यों वहीँ खड़ा है
क्यों ?
और अब उसके और भी संगी-साथी हैं
कब, कहाँ, कौन, किधर और कैसे
जो अब उसके पास खड़े रह कर
मुहँ ताकते हैं
जैसे पूछ रहे हों
चिढा रहे हों
क्यों ?

2 comments:

ShantanuDas said...

YEH hINDI i WILL NOT TRY... to read...[There will be others who will read] ....anything difficult makes my drunk mind stagger.... so i came to tell you that your Rose is BEAUTIFUL!!

Medieval Or Modern said...

Not too difficult, just some thoughts.

The rose is IIPM variety, N72ed for posterity. Nokia is definitely the most popular camera around the country i think. All these snaps are within the complex. Except the Himalayas of course :)